
लाडवा, 14 जून(नरेश गर्ग): लाडवा भारत विकास परिषद द्वारा 14 जून को योगिनी एकादशी के उपलक्ष्य में शहर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पर मीठे पानी की छबील लगाई गई।
प्रैस प्रवक्ता बृजमोहन शर्मा ने बताया कि आजकल भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में राहगीरों की पानी पिलाना पुण्य का कार्य है और भारत विकास परिषद हर वर्ष जून के महीने में इस प्रकार की छबील लगाती है और इस पुण्य कार्य में सदस्य गौरव गुप्ता का विशेष योगदान रहता है। वहीं गौरव गुप्ता ने कहा कि हमें गर्मी के मौसम में अपनी छतों पर भी किसी बर्तन में पानी रखना चाहिए ताकि पक्षी भी इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके। बहुत से राहगीरों ने भारत विकास परिषद के इस कार्य की सराहना की। मौके पर भारत विकास परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।
