भारत विकास परिषद ने ओपीजी स्कूल में पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

0
33

लाडवा, 5 जून(नरेश गर्ग): भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण दिवस पर शहर के ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया गया और पर्यावरण सरंक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 बच्चों ने भाग लिया।
मा. तिलक राज गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण के लिये प्रेरित किया और बताया कि हम सब कि ये जिम्मेवारी है कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी स्वच्छ वायु में साँस ले सके। पेंटिंग प्रतियोगिता में माही, हरिओम और आरिष ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाविप अध्यक्ष नरेश बंसल, सचिव नवनीत सिंघल, अरविंद सिंघल, नवीन गर्ग, सुमित गर्ग आदि उपस्थित रहे।