
बाबैन (रवि कुमार): भारत पब्लिक स्कूल बाबैन के छात्र केशव, समरवीर, आदित्य और अश्वत ने जिला कुरुक्षेत्र ग्रामीण खेल कराटे उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। रूरल गेम एसोसिएशन कुरूक्षेत्र हरियाणा के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में केशव ने स्वर्ण पदक , अश्वत ने रजत पदक समरविर ने कांस्य पदक और आदित्य ने भी कांस्य पदक जीतकर अपना व अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया मेडल जीत कर विद्यालय में आने पर सबसे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने बच्चों की पीठ थपथपाई और उन्हें जोरदार बधाई दी और मिठाई खिला कर उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर उन्होनें सभी को खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ईश्वर ने प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी प्रतिभा का मालिक बनाया है । सभी बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन सकते, सभी कृषि वैज्ञानिक नहीं बन सकते तो क्या? बच्चे में छिपी प्रतिभा को ढूंढ उसी के अनुसार प्रतिभा को निखार कर प्रत्येक बच्चे को खास बनाया जा सकता है। उसे खेल जगत में मौका दे कर उन्हे चमकने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। दूसरी ओर स्कूलों में खेलों को प्रोत्साहित करना अत्यावश्यक है क्योंकि खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव व चिंता से मुक्ति प्रदान करता है। खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल खिलाडियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन क्षेत्र प्रदान करता है। इसलिए पढ़ाई में छात्रों के लिए खेल उन्हें खास बनाने का बेहतर माध्यम है। प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने बच्चों के अभिभावकों को भी बधाई दी, जिनका सहयोग भी छात्रों की कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने आश्वासन दिया कि भविष्य में छात्रों को खेलों में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहन करने हेतु इसी प्रकार प्रयास किया जाएगा। अंत में स्कूल के वाइस प्रिंसिपल विनोद कुमार ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और बच्चों के कराटे कोच मिस्टर शुभम को इस जीत के लिए बधाई दी।
