
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक व उनके नजदीकियों को परेशान करना बंद नहीं किया तो भाकियू करेगी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन
बाबैन (रवि कुमार) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नजदीकियों पर केद्रिंय जांच एजैंसियों द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में आज भाकियू पदाधिकारियों ने रोष प्रदर्शन किया। आज बाबैन के किसान विश्राम गृह में भाकियू के जिलाध्यक्ष कृष्ण कलाल माजरा की अध्यक्षता मे भाकियू पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष कृष्ण कलाल माजरा ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने किसानों की आवाज को बुलंद करने वाले पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक व उनके नजदीकियों को परेशान करना बंद नहीं किया तो भाकियू सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाया है जिसके लिए देश के किसान उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाकियू के अलावा अनेक खापों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि 25 मई को उचाना के खटकला टोल प्लाजा पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सम्मानित करेंगे।
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष कृष्ण कलाल माजरा ने कहा कि केन्द्र सरकार महिला पहलवानों के साथ गलत व्यवहार करने वाले बृजभूषण सिंह को बचाने मे लगी हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने बृजभूषण सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर महिला पहलवानों को इंसाफ नहीं दिया तो भाकियू इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन छेडऩे से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने हरियाणा सरकार से सुरजमुखी व मक्का की सरकारी खरीद तुरंत शुरु करने की भी मांग की है ताकि किसानों को कोई नुकसान ना हो। इस अवसर पर भाकियू नेता बलकार सिंह रामनगर, सुखविन्द्र सिंह भूखड़ी, सतबीर सिंह घिसरपड़ी, लाल सिंह चकचानपुर, रमेश मंगौली, गुरबाज सिंह बड़तौली, गुरदयाल सिंह, जयपाल बेरथली, तेजबीर मलिक, रामसिंह महुवाखेडी, ज्ञान सिंह हमीदपुर, शीश पाल मंगौली, धर्मपाल सुरजगढ़, दर्शन शर्मा बेरथली, रामेश्वर दास के अलावा अनेक भाकियू पदाधिकारी उपस्थित रहे।
