
इन्द्री(विजय काम्बोज )
इन्द्री खंड़ शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना की अध्यक्षता में खंड़ के सभी स्कूलों के मुखियों की मींटिग समग्र शिक्षा कार्यालय में हुई। मीटिंग में स्कूलों की भौतिक सुविधाओं को लेकर के यू डाइस के नोडल ऑफिसर शैलजा एवं युगल किशोर ने सभी स्कूल मुखियाओं की उपस्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन कर उनके वास्तविक दर्ज करने के तौर तरीकों पर रोशनी डाली। मीटिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए खंड़ शिक्षा अधिकारी अंजु सरदाना ने कहा कि स्कूल के कक्षा कक्ष एवं भौतिक सुविधाओं का हर स्कूल मुखिया द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन करके यु डायस पर जानकारी दर्ज करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए समय अवधि निश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला, खंड एवं क्लस्टर स्तर पर विभिन्न समितियां किस प्रकार बनेगी और वो समिति किस प्रकार से कार्य करेगी। हर आंकड़ा प्रमाणित रूप से सही होने पर ही अपडेट किया जाएगा तथा विद्यालयों की भौतिक सुविधाओं को स्कूल मुखिया खुद भौतिक रूप से सत्यापन करेगें। इस मौके पर काफी संख्या में स्कूल मुखिया मौजूद रहे।
