
करनाल || खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित बख्शी ने बताया कि खण्ड़ मूनक की ग्राम पंचायतों की शामलात भूमि की बोली वितीय वर्ष 2023-24 की जानी हैं। जिसका कार्यक्रम निम्र प्रकार से निधारित किया गया हैं। भूमि पट्टे पर छोडऩे से पूर्व निम्र हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। बोली की फोटोग्राफ/विडियोग्राफी करवाकर इसकी एक प्रति खण्ड़ कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। बोली प्रोग्राम के अनुसार ही करवाए। बोली से पूर्व समस्त ग्राम पंचायतों में कम से कम दो बार मुनादी करवाई जाएं। जिसमें बोली का समय व स्थान स्पष्ट हो। पट्टा रजिस्टर में खसरा नम्बर, किला नम्बर व रकबा दर्ज किये जाएं। बोली की राशि मौके पर ही पट्टेदार से लेकर तुरन्त ग्राम पंचायत के खाता में दर्ज करवाई जाए एवं पट्टेदार को इसकी रसीद भी दी जाएं। सम्बन्धित सरपंच व ग्राम सचिव इसके लिए निजी रूप से जिम्मेवार होगें। पट्टे पर दी जाने वाली भूमि का अगर युटीलाईजेशन प्लान तैयार नही है तो यह प्लान तैयार करवाया जाएं। इसके अतिरिक्त सरकार से बोली के सम्बंध में समय-समय पर जो भी हिदायतें जारी की जाती उसकी पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भूमि जिस श्रेणी के लिए आरक्षित है। उसी श्रेणी के व्यक्तियों के नाम भूमि को पट्टे पर छोडा जाएं। सम्बन्धित सरपंच व ग्राम सचिव पट्टा रजिस्टर कि छाया प्रति, रसीद नम्बर 4 की छाया एवं अपडेट पासबुक की छाया प्रति, स्वयं के हस्ताक्षर कर खण्ड़ कार्यालय मूनक में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया की 24 अप्रैल को मूनक के जीपी स्कूल, गगसीना ग्राम सचिवालय, जाणी सरकारी स्कूल, कुरलन सरकारी स्कूल, शहजानपूर सरकारी स्कूल तथा मंचूरी सरकारी स्कूल के प्रांगण में बोली करवाई जाएगी। इसी प्रकार 25 अपै्रल को बांसा सरकारी स्कूल, पिचौलियां सरकारी स्कूल, पबाना हसनपूर सरकारी स्कूल, स्टौण्डी ग्राम सचिवालय गोली सरकारी स्कूल, बुडनपूर आबाद जीपी स्कूल तथा बल्ला सरकारी स्कूल शामिल हैं।
