
इन्द्री (विजय काम्बोज )नन्हेडा पाठशाला के सौन्दर्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है | इस सौंदर्य कर्ण को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है । फूलों व हरियाली प्रेमी नरेश गुप्ता ,पंडित चिरंजी लाल राजकीय महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर रामोनिका बंसल, डीएवी कालेज की एसोसिएट प्रोफेसर इना गुप्ता, तनुष, सुमन बंसल ने स्कूल व पार्क का भ्रमण किया । मोनिका गुप्ता ने कहा कि ग्राम स्तर सुन्दर और आकर्षक पार्क होना अपने आप में बेहतरीन कार्य है । उन्होंने कहा कि पार्क में सैर करती महिलाओं व लडकियों को देखकर बडा सूकून मिलता है । झूलों पर खेलते नन्हें बच्चे बडे़ ही प्यारे लगते हैं ।

