बैसाखी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया

0
14

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गुरूवार को बैसाखी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के प्राचार्य डा. आरएस घुम्मन ने दीप प्रज्जवलित कर की। डा. घुम्मन ने विद्यार्थियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस त्यौहार को रबी की फसल की कटाई शुरू होने की सफलता के रूप में मनाया जाता है। पंजाब और हरियाणा के अलावा उत्तर भारत में भी बैसाखी पर्व का बहुत महत्व है। उन्होने बताया कि बैसाखी परंपरागत रूप से सिख नववर्ष रहा है। खालसा सम्बत के अनुसार खालसा कैलेंडर का निर्माण खलसा 1 वैसाख 1756 विक्रमी 30 मार्च 1699 के दिन से शुरू होता है। यह त्यौहार स्कूल में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चे सांस्कृतिक ड्रेस पहनकर आए तथा उन्होंने बैसाखी के गानों पर नृत्य व कविताएँ प्रस्तुत की। मंच का संचालन मोनिका तथा आशा ने किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधान संतोष कौर घुम्मन, स्कूल कोर्डिनेटर मनिन्दर सिंह घुम्मन तथा मोनिका घुम्मन, उपप्रधानाचार्य विरेन्द्र सिंह, डिम्पल, कल्पना गुप्ता, कल्पना गोयल, सतनाम, हरविन्द्र कौर, मीरा, लखविन्द्र कौर, मीनू, लीना, बलजीत, मोहिन्द्र, अरूण रानी सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।

जमीनी विवाद के कारण अपने चाचा की हत्या करने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार