अल्पाइन स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया बैसाखी पर्व

0
21

शाहाबाद(सुरजीत विनायक): अल्पाईन पब्लिक स्कूल में बैसाखी के त्यौहार एवं डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भाषण एवं नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रात: कालीन सभा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए विद्यालय की अध्यापिका मनु ने वैसाखी के त्यौहार के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय की नौंवी कक्षा की छात्रा तमन्ना ने बैसाखी के उपलक्ष्य में भाषण देते हुए बताया कि बैसाखी का त्यौहार किसानों की खुशहाली से संबंधित है और उनके खेतों में जब फसलें लहराती है जो उनकी समृद्धि का प्रतीक है।  इस त्यौहार को पंजाबी लोग बहुत ही खुशी से मनाते हैं। इसके साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भी विद्यालय की नौंवी कक्षा की छात्रा यशिका ने भाषण के माध्यम से बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर का हमारे देश के शासन को चलाने के लिए बनाए गए कानून में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हें संविधान का जनक कहा जाता है। इसके अतिरिक्त बैसाखी के उपलक्ष्य में कक्षा चौथी के विद्यार्थियों एवं कक्षा नौंवी की छात्राओं के द्वारा पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल के प्राचार्य दीपक  सिंघल ने सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकगण को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर स्वाति एवं प्रोमिला, कमनीत कौर, कविता, प्रीति, सीमा, पूनम ,शैली, किरण, वीना, भावना,मीनू ,ज्योति शर्मा, अर्शदीप  कौर ,अर्चना ,अतुल, प्रिंस, अंकुश, हिमानी ,मनु ,निधि ,नेहा ,आरती, हर्षवर्धन आदि उपस्थित थे।