
इन्द्री अनेजा/कांबोज।। शहीद उधम सिंह सी.सै. स्कूल मटकमाजरी इन्द्री में बैसाखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस प्रोग्राम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियो ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के डांस कर सभी का मन मोह लिया बच्चें रंग बिरंगी पोशाक पहनकर स्कूल में पहुंचें। स्कूल में कई जगहों पर सैल्फी प्वांइट भी बनाए गए थे, जिनमें बच्चों ने अध्यापकों के साथ बडे चाव से फोटो खिंचवाई। स्कूल प्रिंसीपल ज्योति खरबंदा,मैनेजमेंट सदस्य रमेश कुमार, कंवर लाल एवं स्कूल स्टाफ की ओर से एसेंबली टाईम में भाषण के माध्यम से बैसाखी पर्व के बारे में सभी बच्चों एवं देशवासियों को शुभ संदेश दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसीपल ज्योति खरबंदा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बैसाखी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने बताया कि भारत पर्वो का देश है। स्कूल में हर पर्व को बड़े चाव व श्रद्धा से मनाया जाता है। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूली बच्चें व अध्यापकगण मौजूद रहे।
