
इन्द्री(विजय काम्बोज) फुले शाहू अम्बेडकर युवा मंच इंद्री के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले जी एवं बाबा साहेब डॉ बाबा साहेब बी. आर. अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सयुंक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विलायती राम पंवार एवं वशिष्ट अतिथि सम्राट सिंह ने शिरकत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम सिंह सरपंच ने की।कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए विलायती राम ने बहुजन महापुरुषों के जीवन के बारे में बताया एवं देश के वर्तमान राजनीतिक ढांचे पर चर्चा की।वही सम्राट सिंह ने भारत के इतिहास को समाज के सामने रखा और जाति को देश के लिए सबस खतरनाक बताते हुए बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी की किताब जातिभेद के उच्छेद पर चर्चा की।वही भारतीय इतिहास में किस तरह जातिवादी व्यवस्था की वजह से गुलामी आई उसपर चर्चा की।
कार्यक्रम में मंच का संचालन रवि कुमार ने किया।इसके साथ साथ वहां मौजूद अन्य वक्तागण मास्टर मानसिंह चंदेल,प्रेम कलरी,प्रदीप चौहान सरपंच गांधीनगर,नसीब बौद्ध कैथल,मास्टर विनोद भारतीय,रवींद्र तलाव,एडवोकेट कर्मबीर कश्यप,रवि खानपुर विधानसभा अध्यक्ष बसपा इंद्री आदि ने भी कार्यक्रम में अपने विचार सांझा किए।बाबा साहब और ज्योतिबा फूले की जीवनी एवं उनके द्वारा समाज के हित मे किये कार्यो को वक्ताओं द्वारा व्याख्यान किया गया।कार्यक्रम में बाबा साहेब के विचारो को आगे बढ़ाने और गांव स्तर तक प्रसारित करने के लिए और सन्गठन को मजबूत करने के लिए विलायती राम पंवार को फुले शाहू अम्बेडकर युवा मंच के सरंक्षक पद की जिम्मेवारी दी गई।इसके अलावा कार्यक्रम में मास्टर महिन्द्र खेडा़,मास्टर रवि कुमार,संतलाल,सरपंच जितेंद्र तंवर कलरी खालसा,रॉयल सरवन माज़रा,बंटी,ईश्वर जोहड़ माज़रा,सतबीर मान, अंकित जैनपुर,दिनेश,कृष्ण, रुचिन जैनपुर,कर्मजीत खेड़ा टीम,संजीव लाम्बा सोनी रिंडल,राजेश छापर टीम,सोनू उमरपुर,नरेश उमरपुर, संदीप इंद्री,खानपुर टीम,नरेश शेरगढ़, शमशेर रंबा,विकास इंद्री,मास्टर बलराज ,बलराम हिनोरी,सचिन हिनोरी व टीम,मास्टर जयचन्द ,अनिल नागल,बलबीर नागल,हैरी,राहुल बीरवाल,कर्ण संधीर,विशाल दादुपुर,विक्रम हैबतपुर एवं टीम, राकेश सलारपुर,दिनेश तंवर,चमारन भूमि कमेटी के प्रधान ओमप्रकाश,सोनू,संजीव लांबा आदि मौजूद रहे।
नन्हेडा पाठशाला के सौन्दर्य आकर्षण का केंद्र बना
