
इन्द्री (विजय काम्बोज )
दून पब्लिक स्कूल मुखाला में बाबा साहिब ड़ा. भीमराव अंबेडक़र जंयती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहिब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया। इस अवसर पर सुखदेव शर्मा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ था। बाबा साहेब की जयंती को पूरे देश में लोग उत्साह से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न ड़ा.अम्बेडकर पूरा जीवन संघर्ष करते रहे । भेदभाव का सामना करते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। आजादी की लडाई में शामिल हुए और स्वतन्त्र भारत को एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने के लिए संविधान निर्माण में अतुल्य भूमिका निभाई। बाबा साहेब ने पिछड़े और कमजोर वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।
