बार एसोसिएशन इन्द्री द्वारा बाबा साहब की 132वीं जयंती मनाई गई

0
155

इन्द्री(विजय कम्बोज)
बार एसोसिएशन इन्द्री कोर्ट में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन बार एसोसिएशन इन्द्री के प्रधान नरेंद्र बुधरायन की अध्यक्षता में  किया गया। प्रधान नरेन्द्र बुधरायन द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया और सभी अधिवक्तागण से उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का आह्वाहन किया। मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे एडवोकेट अशोक रंगा जैनपुर ने बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन संघर्ष और उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की उन्नति और विकाश के लिए किए कार्यों पर विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब ने किसी एक विशेष वर्ग या किसी एक जाति और धर्म के लिए कार्य नहीं बल्कि भारत देश के सभी वर्गों,जातियों और धर्मो को ध्यान में रखकर कार्य किया। इसलिए हमें भी बाबा साहब को पूजने की बजाय उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर आपस में मिजुलकर देश की उन्नति और विकाश में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट कुलवंत रंगा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन इंद्री के पूर्व प्रधान एडवोकेट कुलदीप सिंह कालसोरा, एडवोकेट रविंद्र ढांडा, एडवोकेट शिव पांचाल, राजेश कश्यप, माई चंद, जसविंद्र सिंह, राकेश वर्मा, जितेंद्र, सुभाष सैनी, परदीप कांबोज आदि एडवोकेट मौजूद रहे।

एचआईवी एड्स एवं टीबी रोग के कारण एवं बचाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन