पिहोवा उपमंडल में नए नंबरों की सीरीज की नीलामी आज

0
14

पिहोवा || उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि 20 अप्रैल 2023 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वाहनों के वांछित नंबरों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने आमजन से कहा कि यदि कोई व्यक्ति वांछित नम्बर लेने के इच्छुक हैं तो वे 20 अप्रैल को निर्धारित स्थान व समय पर पहुंचकर नम्बर प्राप्त कर सकते हैं।
एसडीएम सोनू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को होने वाली वांछित नंबरों की नीलामी में नये नम्बर की सीरीज आरंभ की गई है, जो एचआर41एम से शुरू की जाएगी। यह नीलामी प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। इच्छुक व्यक्ति मौके पर अपने वाहन का मनचाहा नम्बर प्राप्त कर सकता है। एसडीएम ने कहा कि वाहन नंबरों की नीलामी के लिए कुछ नियम व शर्तें भी रखी गई हैं, जो कि नम्बर लेने पर लागू होंगी। शर्तों के अनुसार बोली लगने वाले वांछित नम्बरों की सरकार द्वारा निर्धारित फीस बोलीदाता को बोली शुरू होने से पहले बतौर राशि जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त सफल बोलीदाता की धरोहर राशि नीलामी की राशि में समायोजित कर दी जाएगी। अन्य धरोहर राशियां नीलामी के तुरंत बाद वापिस कर दी जाएगी। किसी भी बोली को स्वीकार या अस्वीकार तथा रद्द करने का अधिकार कार्यालय वाहन पंजीकरण अथॉरिटी पिहोवा के पास सुरक्षित है। इसके अतिरिक्त वांछित नम्बरों की बोली से सम्बंधित यदि कोई अन्य शर्ते होगी, तो वह मौके पर सुना दी जाएगी।

गेहूं उठान कार्य को लेकर तेजी से कार्य करें अधिकारी:-संदीप