
पोषण पखवाड़ा के तहत गांव नरू खेड़ी में कलाकारों ने दिया कार्यक्रम, पौष्टिक आहार के बारे में महिलाओं को किया जागरूक
करनाल (काम्बोज ) महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के दौरान सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने सोमवार को सीडीपीओ नीलम आर्या के मार्गदर्शन में और सुपरवाईजर गीता के सहयोग से गांव नरू खेड़ी में पौष्टिक आहार के बारे में नाटक एवं लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। स्टेज मास्टर हिसम सिंह और कलाकार सुमेर सिंह व संदीप सैनी ने उपस्थित महिलाओं को हरियाणा व केन्द्र सरकार की योजनाओं जैसे विवाह शगुन योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण अभियान, आपकी बेटी-हमारी बेटी, सुकन्या योजना, मोटा अनाज के प्रयोग इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलाकारों ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान हरी पत्तेदार सब्जियां तथा विटामिन युक्त भोजन ग्रहण करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर रीना, राजबाला, पूनम, कमलेश, संतोष कौशल, किस्मती, सुनीता सहित ग्रामीण शांति, सुंदरी, बाला, प्रकाशी और निशा मौजूद रही।
इस मौके पर सुपरवाईजर गीता ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लॉकों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा 2023 का थीम सभी के लिए पोषण-एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर है। सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज के रूप में घोषित किया गया है। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का केंद्र बिन्दु कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान सम्पत्ति के रूप में श्रीअन्न को लोकप्रिय बनाने पर होगा, जिसे सभी अनाजों की जननी कहा जाता है।
उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों को पूरक पोषण से जोडऩे, घर-घर तक पहुंचने, आहार परामर्श शिविर के आयोजन के माध्यम से पोषण कल्याण के लिए मोटे अनाज को बढ़ावा देना व इन्हें लोकप्रिय बनाया जा रहा है। आंगनवाडिय़ों को लोकप्रिय बनाने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके लिए आंगनवाडिय़ों को बेहतर पोषण, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा के केंद्रों के रूप में उन्नत अवसंरचणा और सुविधाओं के साथ समक्ष किया जाएगा।
