
बाबैन,27 जुलाई(रवि कुमार): विधायक मेवा सिंह ने कहा कि यूरिया खाद की किल्लत के चलते अन्नदाता किसान बेहद परेशान है और किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रहा है लेकिन किसान को फिर भी खाद नहीं मिल पा रहा है। विधायक मेवा सिंह बाबैन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव भूखडी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को कई कई घंटे लाईनों में खाद लेने के लिए परेशान होना पड़ रहा है बावजूद इसके भी किसानों को खाद न मिलने पर मायूस ही वापिस लौटना पडता है। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही पानी की निकासी न होने पर फसलों के बर्बाद होने पर बेहद दुखी है और अब किसान को खाद न मिलने पर वह बेहद मायुस है। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि किसान को समय पर खाद उपलब्ध करवाऐ लेकिन सरकार आंखें बंद किए बैठी है। उन्होंने कहा कि गत दिनों राहुल गांधी द्वारा कन्या कुमारी से कश्मीर तक की यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन से स्पष्ट हो गया है कि लोग लुभावने वादों पर विश्वास नहीं करते। हरियाणा में लगातार बारिश हो रही है व नहरों और नदियों के किनारे टूट रहे हैं इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। सरकार ने समय रहते नहरों और नदियों के किनारे पक्के नहीं किए जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, संजीव भूखडी, मान सिंह, कर्मबीर भूखडी, रामपाल सैनी, भीम सिंह उमरी व कई गण्यामन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
