
इन्द्री (विजय काम्बोज ) पंजाब के दसूआ शहर में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अंकित गिरी ने कांस्य पदक जीता, जिसको लेकर हलके में खुशी की लहर है, गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा अंकित का फुलमाला डालकर स्वागत किया। इस बारे में जानकारी देते हुए अंकित गिरी ने बताया कि प्रतियोगिता में कांस्य पदक के बाद उनका चयन मिस्टर इंडिया के लिए हुआ। मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता 26 मार्च मको अमृतसर मे होगी। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के सैंकड़ों खिलाडिय़ों ने भाग लिया। आपको बता दे कि अंकित गिरी इंद्री के गांव कलरी खालसा के रहने वाले हैं व पिछले 4 साल से प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे है, 12 मार्च को भी अंकित ने बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपने वर्ग में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था।
