आंगनवाडी वर्कर्स को प्रदेश सरकार की योजनाओं की  दी जानकारी 

0
24

इन्द्री(विजय काम्बोज )

खंड विकास एवं पंचायत विभाग के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर खंड की सभी आंगनवाडी वर्कर्स को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेला के अन्तर्गत आने वाली प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी ताकि वे पात्र परिवारों को सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान कर सकें। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीना रतन ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है जिसके तहत राज्य में सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गई है। इस योजना के तहत, कौशल विकास, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के उपायों को अपनाया जाएगा ताकि अंत्योदय परिवारों की न्यूनतम वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये तक प्रति वर्ष बढ़ाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की आय में वृद्धि करना है। जिससे कि वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ऐसे सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे। जिससे कि उन सभी परिवारों की पहचान की जा सके। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर रजनी ने सभी आंगनवाडी वर्कर्स को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए कौन व्यक्ति पात्र हैं, कैसे इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के लिए किन दस्तावेज की और आवेदक की क्या पात्रता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में आयोजित होने वाले अंत्योदय मेलों का यही उद्देश्य है की हरियाणा के गरीब वर्गीय परिवार है, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्लाक प्रोजेक्ट असिस्टैंट साक्षी, सुपरवाईजर सुमन, महिन्द्रो, पारूल व खंड के सभी आंगनवाडी केन्द्रों की महिला आंगनवाडी वर्कर्स भी उपस्थित रही।

प्रतिबंधित मादक पदार्थ स्मैक सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार