
इन्द्री(विजय काम्बोज) खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में पोषण पखवाडा उपरांत रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रेसिपी प्रतियोगिता में खंड के 8 सर्कल की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रतियोगिता में सस्ते एवं मोटे अनाज से रेसिपी बनाई।
खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीना रतन ने बताया कि पोषण पखवाडा के अन्तर्गत सभी आंगनवाडी केन्द्रों में महिलाओं को पौष्टिïक आहार, बीमारियों से बचाव के समय पर टीके लगवाने, हरी सब्जियां, मौसमी फलों का प्रयोग, मोटे अनाजों, के प्रति जागरूक किया और आंगनवाडी केन्द्र के सभी 8 सर्कलों में रेसिपी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया गया। उन्होंने बताया कि खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली आंगनवाडी वर्कर्स की रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ख्ंाड स्तर पर आयोजित रेसिपी प्रतियोगिता में बीबीपुर की आंगनवाडी वर्कर गीता प्रथम, सातडी की आंगनवाडी वर्कर संगीता द्वितीय व समौरा की राखी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजेता आंगनवाडी वर्कर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीना रतन ने रेसिपी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आंगनवाडी वर्कर्स का आह्वïान किया कि वे गांव स्तर से जुड़ी हुई है और हरियाणा सरकार की ओर से विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के हित में चलाई गई योजनाओं की जानकारी अवश्य दें ताकि महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ब्लाक प्रोजेक्ट असिस्टैंट साक्षी व सुपरवाईजर रजनी, सुमन, संतोष, महिन्द्रो, पारूल व आंगनवाडी वर्कर सहित कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
