अनेजा सिटी हार्ट स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया,अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया

0
27

इन्द्री (विजय काम्बोज)
इन्द्री के अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में वार्षिक परिणाम घोषित किए गए।  यह परीक्षा परिणाम दो चरणों में दिए गए। इस मौके पर बच्चें अपने अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में पहुंचें। इस अवसर पर अव्वल रहने वाले बच्चों के चेहरों पर रौनक देखने वाली थी। स्कूल में कई जगहों पर सैल्फी प्वांइट भी बनाए गए थे जिनमें बच्चें अपने अभिभावकों व अध्यापकों के साथ बडे चाव से फोटो करवा रहे थे। अव्वल रहने वाले बच्चों को स्कूल मैनेजमैंट की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य विजय अनेजा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम दो दिनों में दिया गया। पहले दिन नर्सरी से तीसरी कक्षा तक का परिणाम घोषित किया गया। इन परिणामों में नर्सरी से पहली कक्षा के 40 बच्चों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए।

नर्सरी से तीसरी कक्षा के 27 बच्चों ने प्रथम स्थान में व 31 बच्चों ने दूसरा स्थान हासिल की। उन्होंने बताया कि आज दूसरे दिन चौथी कक्षा से लेकर नौंवी कक्षा तक का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। चौथी से नौंवी कक्षा के 14 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान में व 15 ने दूसरा स्थान हासिल किया।  उन्होंने बताया कि स्कूल के 26 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक हासिल किए। दो बच्चों को शत प्रतिशत हाजिरी के लिए पुरस्कृत किया गया। विजय अनेजा ने सभी बच्चों को भविष्य में ओर अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी। इस आयोजन में सभी स्टाफ सदस्यों का सहयोग रहा वहीं मैड़म नरेन्द्र द्वारा सैल्फी प्वांइट बनाया तथा नीलम व संजू मैड़म ने भी बच्चों को पुरस्कृत कर जीवन में ओर आगे बढऩे को प्रेरित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूली बच्चें व अभिभावक मौजूद रहे।