
इन्द्री ।। हिन्दू सी.सै. स्कूल चोरपुरा के बच्चों ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता हासिल करने में कामयाबी पाई है। शानदार परिणाम आने पर स्कूल में खुशी का माहौल है तथा इस मौके पर स्कूल प्रशासन द्वारा मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डायरैक्टर बलजीत राणा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दसवीं कक्षा का परिणाम शानदार आया है। इस बार दसवीं कक्षा में 16 बच्चों ने स्टेट मैरिट व दस बच्चों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है। इस बात का सारा श्रेय बच्चों, स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार के परिणामों में लावण्या ने 95 प्रतिशत अंक, अंजलि ने 92 प्रतिशत, पंकज ने 92 प्रतिशत, सिवाश ने 89 प्रतिशत, जैसमीन ने 83.2 प्रतिशत, एम.नैतिक ने 82 प्रतिशत, अनिकेत ने 81.2 प्रतिशत, समाना बीबी ने 79 प्रतिशत, माधव ने 78 प्रतिशत, रनिश कौर ने 78 प्रतिशत, हरगुन कौर ने 78 प्रतिशत, हर्ष ने 78 प्रतिशत, वंश ने 77.4 प्रतिशत, तानिया ने 77 प्रतिशत, निक्की ने 77 प्रतिशत, राहुल ने 76.2 प्रतिशत, नीदा बातुल ने 73 प्रतिशत, परविन्द्र सिंह ने 71 प्रतिशत, मासद अली ने 72 प्रतिशतव नैंसी ने 70 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता पाई है। राणा ने बताया कि लावण्या ने मैथ व अंग्रेजी में शत प्रतिशत अंक पाए है। इसी प्रकार अंजलि ने मैथ में 98 व अंग्रेजी में 95 अंक, पंकज ने मैथ में शत प्रतिशत व अंग्रेजी में 99 अंक, सिवाश ने मैथ व अंग्रेजी में 99 अंक, जैसमीन ने मैथ में 86 व अंग्रेजी में 89 अंक, एम.नैतिक ने अंग्रेजी में 89 अंक, अनिकेत ने मैथ में 89 अंक, समाना बीबी ने अंग्रेजी ने 88 अंक, माधव ने अंग्रेजी में 88 अंक, हरगुन कौर ने अंग्रेजी ने 90 अंक, हर्ष ने मैथ में 86 अंक, नीदा बातुल ने अंग्रेजी में 92 अंक व मासद अली ने अंग्रेजी में 86 अंक हासिल किए है। उन्होंने सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को भविष्य में ओर अच्छा करने की सीख दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे।
