
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): अल्पाईन पब्लिक स्कूल का सीबीएसई की दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य दीपक सिंघल ने बताया कि कक्षा दसवीं की छात्रा आर्ची ने 93.8, जशन प्रीत ने 88.6, कोमल ने 87, हितेश ने 84.2, अरमान ने 81.4, अन्वी ने 82.8, सृष्टि ने 83.8 दक्ष ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में विद्यालय के कॉमर्स के विद्यार्थी तुषार ने 90.4 प्रतिशत, विज्ञान संकाय के छात्रों जैसमीन ने 86, लक्ष्य ने 82, यशिका ने81 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य दीपक सिंघल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों के एवं उनके अध्यापकों के अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से ही सफलता प्राप्त की है। विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस मौके पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर स्वाति, प्रोमिला, प्रिंस, गगन मदान, कुलविंदर कौर, धर्मवीर, इकबाल, ज्योति वधवा, मनप्रीत, प्रवीण, बलविंदर कौर, पूजा, मनु सचदेवा, जतिन और रजत मौजूद थे।
