
इन्द्री विजय काम्बोज ।। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सीकर शहर से सीधा लाइव प्रसारण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का हस्तांतरण योजना के बारे किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर इफको किसान सेवा केन्द्र इन्द्री में लाइव प्रसारण उपरांत विधायक रामकुमार कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए उपस्थित हलके के किसानों को बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 किस्त के रूप में 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है जिससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा-सीधा लाभ होगा। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार ही एकमात्र सरकार है जो किसानों के साथ-साथ हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर विकासात्मक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश की सरकार ने हमेशा किसान हित को ध्यान में रखा है और किसान की लागत कम व आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का हस्तांतरण योजना के मुख्य बिन्दू सुखे की निगरानी के लिए भू-स्थानिक पोर्टल का शुभारंभ, पीएम-किसान ए1 चैटबाट का शुभारंभ, सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ, 4 मेडिकल कालेजों का उद्घाटन, ओएनडीसी पर 1600एफपीओ की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ,7 मैडीकल कालेजों का शिलान्यास सहित देश को 1 लाख 25 हजार प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों को भी देश को समर्पित कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों की शुरुआत करने से किसानों को काफी लाभ होगा और इन केन्द्रों से किसानों की तरक्की के मार्ग भी प्रशस्त होगें। उन्होंने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ अधिक पैदावार के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और इसी कड़ी में देश में एक लाख 25 हजार किसान समृद्धि केन्द्रों की स्थापना की गई है और इन केन्द्रों का उद्देश्य किसानों के बीच अच्छी कृषि पद्धतियों के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा किसानों आदि से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे किसानों को जानकारी देना हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के माध्यम से किसानों खेती से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र किसानों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य कर रहा है। एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर उर्वरक, बीज, कीटनाशक जैसी गुणवत्तापूर्ण कृषि इनपुट उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मृद्वा,बीज,छोटे और बड़े कृषि उपकरण, उर्वरक, मिट्टी परीक्षण सुविधाएं प्रदान कर किसानों को इन केन्द्रों से जोडऩा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र देश के किसानों के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन का काम करेगा। इस मौके पर इफको एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कृषि से संबंधित दवाइयों, खाद इत्यादि के बारे विस्तार से जानकारी दी। कृषि अधिकारियों ने बताया कि गत दिनों आई बाढ के कारण जिन किसानों की फसलें खराब हुई है वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का 31 जुलाई 2023 तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।
इस मौके पर इफको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. निरंजन सिंह, खंड कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुमेरचन्द, भाजपा जिला प्रभारी दीपक शर्मा, विस्तारक शशि दुरेजा, सुनील गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, किसान वेलफेयर क्लब के प्रधान चरण सिंह मढ़ान, इफको के सुनील बजाड, प्रमोद शर्मा, बलवान सिंह सहित कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं इफको के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के अलावा भाजपा के नेतागण एवं हलके के किसान भी उपस्थित रहे।
