दिसंबर तक हल्के की सभी सडक़ें बन जाएगी-विधायक रामकुमार कश्यप

0
38
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री || विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि इन्द्री हल्के की सभी सडक़ों को दिसंबर माह तक ठीक करवा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन्द्री बाईपास वाली सडक़ का भी एसटीमेट बन गया है ओर इस पर शीघ्र काम शुरू हो जायेगा। विधायक कश्यप आज इन्द्री अनाज मंड़ी में नवनियुक्त प्रधान सतपाल बैरागी की दुकान पर हुए एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचनें पर मडी आढ़तियों द्वारा विधायक का फूलमालाएं ड़ालकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मंच का संचालन इन्द्री बीजेपी मंड़लाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क ने किया। नवनियुक्त प्रधान सतपाल बैरागी ने विधायक का कार्यक्रम में पहुंचनें पर आभार जताते हुए कहा कि मंडी की सडक़ों व लाईटों के सुधार करने में विधायक महोदय ने विशेष भूमिका निभाई थी जिसके लिए हम उनके आभारी है ओर हमें पूरा भरोसा है कि विधायक महोदय का आर्शिवाद हमें आगे भी मिलता रहेगा।

बैरागी ने इस मौके पर मंडी में कम्युनिटि सैटर, सार्वजनिक शौचालय, मंडी का नया रास्ता बनाने व कुछ अन्य मांगे रखी जिन को विधायक ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने सर्वप्रथम मंडी प्रधान सतपाल बैरागी को बधाई दी ओर भरोसा जताया कि वो मंडी की समस्याओं को तत्परता से हल करने का काम करेगें। उन्होंने बताया कि मंडी के साथ लगती सडक जोकि खस्ता हाल में है उसको शीघ्र ठीक करवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन्द्री हर्बल पार्क के पीछे से एक नए बाईपास का निमार्ण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इस बाईपास के बनने से शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। विधायक ने बताया कि घीड़ मंडी का नवीनीकरण किया जा रहा है ओर आने वाली फसल की खरीद नई मंडी में ही की जाएगी। इसी प्रकार कुंजपुरा मंडी में भी विकास के कार्य हो रहे है। विधायक ने आढ़तियों द्वारा रखी मांगों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर साहब सिंह, सतपाल मलिक, कृष्ण पसरीचा, दलजीत बुधराण, जयप्रकाश बंसल, बलविन्द्र अरोड़ा, राजेश चहल, ईश्म सिंह कांबोज सहित काफी संख्या में मड़ी आढ़ती मौजूद रहे।