सभी मुखिया अपने विद्यालय में बच्चों के दाखिले के लिए गांव-गांव में भ्रमण करें-अंजु सरदाना

0
40

इन्द्री विजय काम्बोज || हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम द्वारा संचालित ‘आओ स्कूल चलो ‘ कार्यक्रम को लेकर बीआरपी उर्वशी विज की देखरेख तथा खंड़ शिक्षा अधिकारी अंजु सरदाना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन बीआरसी कार्यालय में किया गया ।
बैठक में बीआरसी उर्वशी विज ने बताया कि राज्य के सभी विद्यालयों को अप्रैल व मई माह में विद्यालय में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करने के आदेश दिए गए हैं । बैठक में अंजु सरदाना ने सभी स्कूल मुखिया को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मुखिया अपने विद्यालय में बच्चों के दाखिले के लिए गांव-गांव में भ्रमण करें । चौपालों में बैठक आयोजित करें । घर घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला राजकीय विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित करें ।उन्होंने कहा कि सभी स्कूल मुखिया दाखिला संबंधी की गई सभी कार्रवाई को दीक्षा पोर्टल एप पर अपलोड करेंगे। इस बैठक में खंड के न्यूनतम नामांकन वाले विद्यालयों को बुलाया गया ,साथ में उनके मेंटर्स भी रहे ,अप्रैल, मई महीने में स्कूलों में नामांकन की बढ़ोतरी के लिए सतत प्रयास करने के लिए कहा गया । कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के मुखिया शशि भूषण कलरी जागीर, सुनीता मलिक खेड़ी मान सिंह, सरोज बाला हनोरी, एबीआरसी अनुपमा कंबोज, प्रियंका , सुनंदा, निशा कंबोज ,नीतू कंबोज ,मोनिका रानी , रीना व खंड के बीआरपी रविंद्र कुमार ,कविता रानी मौजूद रहे बैठक का संचालन बीआरपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया ।