
ग्राम पंचायतों को रिकॉर्ड उपलब्ध करवाना ग्राम सचिव व सम्बधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी का दायित्व
करनाल (विजय काम्बोज) उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों का अब तक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हुआ है, सम्बधित खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी तुरंत उपलब्ध करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायतों के रिकॉर्ड को उपलब्ध करवाने को लेकर सभी खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी उपायुक्त कार्यालय में आज ही शपथ पत्र जमा करवाना सुनिश्चित करे।
उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में ग्राम पंचायतों के रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने को लेकर एसडीएम, डीडीपीओ तथा बीडीपीओ के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ग्रामीण विकास का केन्द्र बिंदु है, ग्राम पंचायतों को रिकॉर्ड उपलब्ध करवाना ग्राम सचिव व सम्बधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने में जो ग्राम सचिव लापरवाही बरतेगा उनके तथा बीडीपीओ के खिलाफ एसडीएम द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी ग्राम पंचायतों को रिकॉर्ड मिलेगा, उतना ही तेज गति के साथ ग्रामीण विकास को ग्राम पंचायत बढ़़ावा देगी ।
इस अवसर पर एडीसी डा. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, असंध के एसडीएम मनदीप सिंह, घरौंडा की एसडीएम अदिति, इंद्री के एसडीएम राजेश पुनिया, डीडीपीओ राजबीर खुडिंया तथा बीडीपीओज मौजूद रहे।
