हल्के में विकास कार्य के नाम पर की जा रही है हवाई बातें : भांवरा

0
4

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): वरिष्ठ कांगे्रस नेता मोहनलाल भांवरा ने शुक्रवार को गांव सूढ़पुर, कल्याणा, बिजड़पुर, नलवी में कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लोगों से सम्पर्क किया। भांवरा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हल्के में विकास कार्यो के नाम पर केवल हवाई बातें की जा रही है। हल्के की जनता में कुछ लोग बीपीएल कार्ड कटने से, कुछ लोग फैमिली आईडी की त्रुटियों से तो कुछ लोग पैंशन न लगने व लगी पैंशन कटने से परेशान है और सरकार को कोस रहे है। इसी तरह पिछले 4 वर्षो से मौजूदा विधायक लाडवा चौंक पुल के नीचे से पानी निकालने में लगे हुए है लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं करवा पाए है। बरसात आने पर विधायक को लाडवा पुल चौंक याद आ जाता है और जैसे ही बरसात का मौसम चला जाता है विधायक गहरी नींद सो जाते है। भांवरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इस मौके पर संजीव सैन, जंटी सरपंच बिजड़पुर, गुरजीत सिंह, राम सिंह, नछतर पाल, कुलविंद्र, मोनू आदि मौजूद थे।