कर्नाटक में हुई कांग्रेस की बंपर जीत के बाद अब देा में कांग्रेस सरकार का आना हुआ तय: कंवरदीप

0
4

लाडवा  (नरेश गर्ग): हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवरदीप सैनी ने कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार से बंपर जीत कांग्रेस पार्टी ने की है उससे अब कांग्रेस का देश में आना तय हो गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवरदीप सैनी रविवार को लाडवा-इंद्री मार्ग पर एक निजी पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक व मिठाई बांटकर खुशी मना रहे थे। उन्होंने कहा कि अब लोगों को मालूम पड़ चुका है कि झूठ बोलने या आपसी फूट डालने से सरकार नहीं बनती है सरकार बनाने के लिए काम करना पड़ता है और अब जनता जागरुक हो चुकी है जनता उसी को अपनी वोट देगी जो काम करेगा। अब जनता ने पिछले लगभग 8 साल में देख लिया है कि मौजूदा सरकार केवल प्रलोभन दे रही है। परंतु किसी का काम नहीं हो रहा है, लोग सिर्फ लाइनों में लगकर रह गए हैं। परंतु किसी के कोई भी काम नहीं हो रहे हैं। अब मौजूदा सरकार के जाने का समय शुरू हो चुका है। मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।