
बाबैन (रवि कुमार): बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में भाजपा कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने की। भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ताओं की मेहनत से दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। पवन सैनी ने कहा कि भारत दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाने के लिए सभी कार्यकत्र्ताओं को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिशन मोड में जुटना होगा। इसके लिए कार्यकत्र्ताओं को हर बूथ पर रणनीति बनाकर कमल खिलाना होगा। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर सक्रिय कार्यकत्र्ताओं की संख्या बढ़ाकर लगभग पांच गुणा करनी होगी। पवन सैनी ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकत्र्ता मोदी- मनोहर सरकार की समाजिक सुरक्षा, किसान, मजदूर, गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ अपने अपने बूथ पर अतिंम पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनें। इस मौके पर भाजपा के बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, सरपंच संजीव गोल्डी, डिम्पल सैनी, सूर्या सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
