
घरौंडा/करनाल || जिला नगर योजनाकार गुंजन ने बताया कि घरौंडा में एक अवैध कालौनी व दो अवैध ढाबों के विरूद्ध तोडफोड की कार्यवाही को अंजाम दिया। तोडफोड कार्यावाही डयूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस की अगुवाई में की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध कालौनी कोहण्ड गांव में जी.टी. रोड के साथ स्थित है। जिसका एरिया लगभग एक एकड़ है। इस कालोनी में एक डीलर का दफतर एवं सभी डी0पी0सी0 को तोड़ा दिया गया है।
पहला अवैध ढाबा (दाना पानी ढाबा) जी.टी. रोड पर गांव गढ़ी मुलतान में स्थित था को धवस्त कर दिया गया है।
दूसरा अवैध ढाबा (चढ़ती कलां ढाबा) भी जी.टी. रोड़ पर गांव गढ़ी मुलतान में स्थित था को धवस्त कर दिया गया है।
कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, करनाल मौके पर खुद उपस्थित रही इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनकार, करनाल ने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवैध कालोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफोड की कार्यवाही की मध्यनजर रखते हुए अवैध निर्माणों के विरूद्ध कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
इसके अतिरिक्त डयूटी मैजिस्ट्रेट व थाना घरौंडा की पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही। जिला नगर योजनाकार, करनाल की लगातार तोडफोड से यह बिल्कुल साफ हो गया है कि करनाल जिले में अवैध कालौनियों के विरूद्ध किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी व तोडफोड की कार्यवाही जारी रहेगी।
पार्कों की मेंटेनेंस के लिए वार्ड 10 की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन आई आगे
