
रादौर (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही एक युवक पर उसे शादी का झांसा देकर व विदेश ले जाने की बात कह कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसके नाम से क्रेडिट कार्ड बनवा कर उससे 38000 रुपए भी निकाल लिए।उसने जब उससे शादी करने की बात कही तो उसकी मां व उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिकायत में युवती ने बताया कि उसके गांव के रहने वाला युवक गुरतेज सिंह उससे शादी करने के बात कह रहा था। जिसके लिए वह उसके घर पर भी आया।एक बार तो उन्होंने उससे शादी करने से मना कर दिया लेकिन जब अगली बार वह दोबारा उससे शादी करने की बात कह कर घर आया तो परिवार वाले राजी हो गए। उसका कहना था कि उससे शादी कर उसे लेकर विदेश चला जाएगा। इसी बात का झांसा देकर उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। तब उसने गुरतेज से जल्द से जल्द उससे शादी करने की बात कही। लेकिन गुरतेज ने इससे मना कर दिया और उसे बातों में उलझा कर उसका गर्भपात करवा दिया। वह कहने लगा कि जल्दी ही कागज तैयार करवा कर हम विदेश चले जाएंगे। एक लंबे समय तक जब उसने न शादी की और ना ही वह उसे विदेश लेकर गया तो मैंने उसकी मां से इस बारे बातचीत की तो, उसकी मां ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। जिसके बाद उसने एक बार फिर से शादी करने की बात गुरतेज से की लेकिन उसने उससे शादी करने से मना कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
