फर्जी कंपनी बनाकर विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप   

0
4

रादौर (कुलदीप सैनी) : गांव मंसूरपुर निवासी एक व्यक्ति ने मुंबई निवासी एक व्यक्ति पर उसके परिवार के सदस्यों को  विदेश भेजने के नाम पर व एक फर्जी कंपनी बनाकर उनसे करीब 20 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित ने उनके साथ न केवल जालसाजी की बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में मंसूरपुर निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता फग्गू राम व उसका छोटा भाई कमल किशोर कई वर्षो से पैरिस में रहते है। मेरे भाई का रिश्ता हमने पंजाब में तय किया हुआ है। लेकिन वह उसकी शादी पैरिस में जाकर करना चाहते थे। जिसको लेकर उन्होंने अपने पिता के जानकार मुबंई निवासी जोगिंद्र से बात की, जो कि विदेश भेजने का कार्य करता है। जोगिंद्र को हमने बताया कि हम अपने भाई का विवाह पैरिस में जाकर करना चाहते है। जिसके लिए वह हमारे परिवार के सदस्यों को बाहर भेजने की व्यवस्था करे। जिस पर जोगिंद्र से मेरी माताजी, मेरे ताऊ  का लड़का अनिल कुमार व पंजाब निवासी सोनाली को पैरिस भेजने की बात 35 लाख रूपए में तय हो गई। जोगिंद्र ने एक फर्जी कंपनी बनाकर उक्त लोगो को उसका डायरेक्टर व अन्य सदस्य बनाकर विदेश भेजने की बात कही। जिस पर उसने करीब एक वर्ष में 28 लाख 88 हजार 900 रूपए उनसे खाते में  जमा करवा लिए। कुछ दिन बाद उसने कागजात पूरा करने के लिए उन्हें मुबंई बुलाया और वहां उनसे 7 लाख रूपए और लिए। जोगिंद्र ने उनसे कहा कि वह जल्द ही इन लोगों को पैरिस भेज देगा। जिसके प्रोसेस में कुछ समय लगेगा। लेकिन आज तक उसने यह कार्य पूरा नहीं करवाया। जिसके बाद आरोपित ने करीब 16 लाख रूपए वापिस कर दिए। लेकिन अभी भी 20 लाख रूपए उसे देने है। लेकिन अब जोगिंद्र उनके पैसे वापिस नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं जब वह पैसे मांगते है तो वह उनके साथ गाली गलौज करता है और उन्हें जान से मारने की धमकी देता है।