
करनाल 17 जुलाई|| करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 शाखा को उप निरीक्षक श्याम सुंदर की अध्यक्षता में बड़ी कामयाबी हासिल हुई, मुकदमा नं0- 927 दिनांक 02.10.2022 धारा 148,149,323,341,506 भा.द.स. थाना सदर करनाल में फरार आरोपी…… गुरलाल पुत्र दलजीत सिंह वासी डेरा बड़ागांव थाना कुंजपूरा, करनाल को जिरखपूर, पंजाब से धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा मौका पर ही आरोपी के कब्जे से वारदात के समय प्रयोग की गई आडी गाड़ी बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांक 17.07.2023 को माननीय अदालत के सामने पेशकर 03 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए-01 से उप निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि थाना सदर में दर्ज उक्त मामले में हमारी टीम आरोपी गुरलाल की तलाश कर रही थी, जिसे बिती शाम जिरखपूर से गिरफतार किया गया। आरोपी के विषय में गहनता से जांच करने व पूछताछ करने पर पता चला कि उसके खिलाफ जान से मारने का प्रयास, कबूतरबाजी व लड़ाई-झगड़े की धाराओं के तहत करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले कुरूक्षेत्र, कैथल, पानीपत और करनाल में दर्ज हैं। जिनमें से करनाल में उसके खिलाफ थाना कुंजपूरा, थाना सदर, थाना बुटाना व थाना शहर, करनाल में दर्ज हैं। अब रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि इन वारदातों में उसके साथ ओर कौन-कौन शामिल था।
