
इन्द्री विजय काम्बोज|| एंटी करप्शन फांउडेशन आफ इंडिय़ा की ओर से शहीद भगत सिंह जंयती पर मंगलसेन आडि़टोरियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस जंयती समारोह में बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री तथा भगत सिंह के भतीेज किरणजीत सिंह संधू ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। समारोह की शुरूआत में एंटी करपशन फांउडेशन आफ इंडिय़ा के अध्यक्ष नरेन्द्र अरोड़ा ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद के जीवन इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह ड्रैस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 5100, 3100 व 2100 रूपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित की गई लीडऱशिप अवाडऱ् प्रतियोगिता में एबीआरसी शैलजा गुप्ता सहित कई अन्य समाजसेवियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। इस जंयती समारोह में इन्द्री के सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी जिसे सभी ने खूब सराहा।
