आढ़ती एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित, मंडी की समस्याओं को लेकर की चर्चा

0
33

इन्द्री: आढ़ती एसोसिएशन की बैठक इंद्री अनाजमंडी मेंं हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान महिंद्र सिंह त्यागी ने की। बैठक में सुमेरचंद कांबोज व धर्मवीर मंढ़ाण को उप-प्रधान बनाया गया। सचिव कृष्ण लाल पसरीचा, सह सचिव निपुन गुप्ता व खजांची नीरज मंगला समेत 22 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यकारिणी में पूर्व प्रधान हरपाल मंढ़ाण, पूर्व प्रधान रामपाल चहल, धर्मसिंह, साहब सिंह, मेहर सिंह, समय सिंह, बलवान सिंह आदि पदाधिकारी एवं सदस्य बनाए गए। कार्यकारिणी बनाए जाने पर सदस्यों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान निर्णय लिया गया कि मंडी की मांगों व समस्याओं को लेकर इंद्री में आयोजित होने वाले जयंती समारोह में मंत्री को मांगपत्र सौंपा जाएगा और महर्षि कश्यप जयंती समारोह में सहयोग भी किया जाएगा।
प्रधान महिंद्र ने कहा कि 22 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया और बॉडी की बैठक बुलाई गई है जिसमें मंडी की समस्याओं व मांगों को लेकर चर्चा भी की गई है। सभी मिलकर मंडी हित के कार्य करेंगे। कुछ पेंडिंग काम पड़े हैं, उन्हें प्रशासन से मिलकर हल करवाया जाएगा। लाइटों, सडक़ों व बारिश के पानी की निकासी समस्या है। मंडी मेंं होने वाले जयंती समारोह में भी एसोसिएशन भाग लेगी और मंत्री को मांगपत्र भी सौंपा जाएगा।
पूर्व प्रधान हरपाल मंढ़ाण ने कहा कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित हो चुकी है । कार्यकारिणी में दो उपप्रधान, सचिव व सह सचिव समेत अनेक पदाधिकारी बनाए गए हैं। कार्यकारिणी मंडी व आढ़तियों के हित में का करेगा। एसोसिएशन का कार्यकाल दो साल का रहेगा।