जेके गीता गुरूकुल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउटस एवं गाईडस प्रशिक्षण शिविर में स्काउटस को दी गई जानकारियां

0
32

स्काउट वास्तव में एक सच्चा सैनिक होता है-सीईओं ड़ा. एमसी कश्यप
इन्द्री विजय काम्बोज
हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाईडस जिला करनाल की ओर से जेके गीता गुरुकुल रंबा में तीन दिवसीय स्काउट्स एवं गाईडस तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दूसरे दिन विद्यालय के सभागार में जिला संगठन आयुक्त सियाराम शास्त्री व जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रवण सिंह ने विशेष रूप से शिकत की। वहीं प्रथम दिवस पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर एमसी कश्यप ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जिला संगठन आयुक्त सियाराम शास्त्री ने बताया कि स्काउट्स एवं गाइड्स एक सैनिक के रूप में कार्य करते हैं जो देश के अंदर रहकर समाज की बुराइयों को दूर करने का प्रयास करते हैं व प्रकृति का संरक्षण करने का संदेश भी समाज में पहुंचाते हैं। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करते हैं व घर-घर जाकर लोगों को इसके प्रति सचेत करने का भी कार्य करते हैं।  मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर एमसी कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट वास्तव में एक सच्चा सैनिक होता है। यदि बचपन में हम देशभक्ति की भावना बच्चों के अंदर पैदा कर दें तो वह दिन दूर नहीं है जब हम सब अपने लिए नहीं अपने लिए अपने देश के लिए काम करेंगे और इसके लिए मैं स्काउट्स एवं गाइड्स की टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह पुनीत कार्य गीता गुरुकुल में शुरू किया है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रवण सिंह ने स्काउट  इतिहास के साथ  स्काउट को शपथ दिलाते हुए बच्चों को स्काउट की अनेक गतिविधियों से अवगत कराया व साथ-साथ मनोरंजन गीत गाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार राय ने बताया कि इस शिविर में हमारे विद्यालय के लगभग 100 स्काउट्स एवं गाइड्स भाग ले रहे हैं । बीच-बीच में जब भी मुझे  शिविर देखने का मौका मिला तो मुझे भी बचपन की बातें याद ताजा हो गई जब हम विद्यालय में जाते थे।  टीम का प्रशिक्षण देने का कार्य अति सरल एवं ज्ञानवर्धक था। मैं टीम को बधाई के साथ-साथ यह भी संदेश देना चाहता हूं कि इस तरह के कार्यक्रम समय पर विद्यालय में आयोजित होने चाहिए। शिविर के सफल संचालन में विद्यालय के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।