
आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक सैंट्रो गाड़ी व चार मोबाइल फोन किए गए बरामद
करनाल|| जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो रैकी करके एक कोरियर कम्पनी की गाडी में सवारी बनकर बैठे और रास्ते में उस गाडी के रुकने पर एक कोरियर में रखा करीब 10 लाख रूप्ये कीमत का सोना चोरी करके मौका से फरार हो गए। इस मामले में कल दिनांक 10 अप्रैल 2023 को एएसआई प्रदीप कुमार सीआईए वन करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी 1. श्याम सुन्दर उर्फ श्याम पुत्र ईश्वर सिंह वासी नजदीक भिवानी चुंगी कलानौर रोहतक 2. मनजीत पुत्र ईश्वर सिंह वासी बांसो गेट करनाल व 3. कमल उर्फ कालू पुत्र सतपाल सिंह वासी भगत मंडी शोरगिर बस्ती करनाल को विश्वसनीय सूचना पर थाना शहर करनाल के एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी श्याम सुन्दर पहले उक्त कोरियर कम्पनी में काम करता था। जिसके कारण आरोपी को पता था कि कब, किस कम्पनी का क्या सामान कोरियर के माध्यम से दिल्ली से चण्डीगढ़ जाता है और बीच में गाड़ी कंहा पर रूकती है। उक्त कम्पनी से काम छोडने के बाद आरोपी ने करनाल के रहने वाले अपने दो रिस्तेदारों के साथ मिलकर गाड़ी में से सोना चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी ने वारदात से पहले करनाल के रहने वाले अपने दोनों रिस्तेदार आरोपी मनजीत व कमल उपरोक्त को दिल्ली बुला लिया और दोनों को कोरियर ले जाने वाली गाडी में बड़े ही शातिर तरीके से सवारी बनाकर बैठा दिया। आरोपी श्याम सुन्दर अपनी गाड़ी में सवार होकर कोरियर वाली गाड़ी के पीछे-पीछे चलने लगा। जब कोरियर वाली गाडी चाय पानी के लिए निलोखेडी के पास डिवाइन स्टार ढाबे पर रुकी तो दोनों आरोपी गाड़ी में ही बैठे रहे। जब ड्राईवर चाय पानी के लिए गाडी से उतरकर गया तो आरोपी मौका पाकर गाडी की डिग्गी खोलकर सोने का पार्सल चोरी करके पीछे-पीछे चल रही आरोपी श्याम सुन्दर की गाड़ी मे बैठकर मौका से फरार हो गए। आरोपी पकड़े ना जाएं इसके लिए आरोपियों ने पार्सल में लगा जीपीएस भी निकाल कर फेंक दिया। ड्राईवर जब चाय पानी पीकर बाहर आया तो उसने देखा कि दोनों लडके गाड़ी में नही है तो वह उनका कुछ देर इंतजार करने के बाद अपने गंतव्य पर चला गया। जब अपने गंतव्य पर पंहुचकर ड्राईवर ने देखा तो उसमें से सोने का पार्सल गायब मिला। प्रारम्भिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने लालच में व जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में उक्त वारदात को अंजाम दिया था।
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता मो. इमरान आलम वासी आन्नद विहार उत्तम नगर दिल्ली ने दिनांक दिनांक 8 अप्रैल 2023 को थाना बुटाना में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि कोनफिकोर प्रा.लि. के नाम से कोरियर कम्पनी चलाता है। उसने एक कम्पनी कैराटलेन के साथ उसके पार्सल डिलीवर करने का एग्रीमेंट किया हुआ है। दिनांक 7 अप्रैल को उसके एक गाडी में दिल्ली से चण्डीगढ़ के लिए पार्सल भेजा था। उसने बताया कि उस गाडी में करनाल बाईपास दिल्ली से दो लडके व दो लडकी चण्डीगढ़ जाने के लिए सवारी बनकर बैठे थे। जब वह गाडी निलोखेडी के पास डिवाइन स्टार ढाबे पर चाय पानी के लिए रुकी तो दो लडके गाड़ी में से बिना बताए उतर गए और काफी देर ढूंढने के बाद भी नही मिले। जब ड्राईवर गाडी लेकर चण्डीगढ़ पंहुचा तो उसे वह पार्सल गाड़ी में नही मिला। उस पार्सल में कैराटलेन कम्पनी के करीब दस लाख रूप्ये के सोने के उत्पाद थे। जब कम्पनी के स्टाफ व गाडी वाले ने उक्त ढाबे पर आकर सीसीटीवी फुटेज में देखा तो दोनों अज्ञात लडके उस पार्सल को ले जाते दिखाई दिए। इस संबंध में थाना बुटाना में मुकदमा नम्बर 112 दिनांक 08 अप्रैल 2023 करनाल धारा 379, 420 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और चोरीशुदा सामान को बरामद किया जाएगा।

