
इन्द्री(विजय काम्बोज) खंड कुंजपुरा के गांव घीड में नई अनाज मंडी को लेकर किसानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि नई अनाज मंडी की मांग किसान काफी समय से कर रहे थे, इसलिए आज नई अनाज मंडी में नारियल तोडक़र नई अनाज मंडी के निर्माण कार्य की शुरूआत करवाई। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि यह नई अनाज मंडी जल्द बनकर तैयार होगी। गांव घीड की पुरानी अनाज मंडी में जगह कम होने और फसल की अधिक आवक होने से किसानों एवं आढतियों को फसल सुखाने,यातायात जैसी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसलिए इस क्षेत्र के किसान काफी समय से गांव घीड में नई अनाज मंडी की मांग कर रहे थे, किसानों की इस वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए नई अनाज मंडी की आधार शिला रखी गई है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि गांव घीड में मार्किट कमेटी द्वारा लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से 9 एकड भूमि में नई अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा, इस नई अनाज मंडी के बनने से क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस अनाज मंडी में आगामी फसलों की खरीद शुरू हो जाएगी। इस नई अनाज मंडी के बनने से भीड-भाड से छुटकारा मिलेगा। आढती एवं किसान अपनी फसल को आसानी से खुली जगह में डाल कर उसे आसानी से सुखा सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को अपने टैक्ट्रर-ट्रांलिया इत्यादि को खड़े करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पडेगा। उन्होंने बताया कि इस नई अनाज मंडी में किसानों के ठहरने के प्रबंध, पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी आसानी से उपलब्ध करवाया जा सकेंगा। विधायक ने कहा कि अधिकांश किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए मंडी में ही डेरा डालना पड़ता है। ऐसे में किसान अपनी जरूरत की चीजों के लिए अपनी फसल को छोडक़र मंडी से बाहर जाता है। लेकिन सभी प्रकार की सुविधाओं के बाद अब इस तरह की दिक्कतों का सामना किसानों को नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुमेर चन्द, मंडी प्रधान बलबीर सिंह, बलजीत सिंह, सरपंच प्रवीण कुमार, अमित कुमार, जगमाल सिंह, पूर्व घीड के पूर्व सरपंच अनिल गंभीर, देसराज काम्बोज, खिलाराम, महाबीर सिंह, मनोहर लाल, रामेश्वर सिंह, राजेश वधवा, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
समुदायिक स्वास्थ केंद्र कुंजपुरा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन
