एक मां बच्चों व परिवार की खुशियों के लिए अपना सब कुछ त्याग देती है-विजय अनेजा

0
33
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री|| अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में मातृ दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने ग्रुप ड़ंास, नाटक व अन्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल की प्रिंसीपल संजू भाटिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मातृ दिवस के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने सोलो ड़ांस, ग्रुप ड़ांस, स्किट व लघु नाटिकाओं द्वारा मां की महिमा का बखान किया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के ड़ायरैक्टर विजय अनेजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ दिवस मां के प्रति अपना प्यार, आभार, लगाव व सम्मान दिखाने का दिन है। उन्होंने कहा कि एक मां ना सिर्फ बच्चें को जन्म देती है बल्कि अपने सभी सुखों को छोडक़र उसे पाल पोस कर बड़ा करती है। एक मां बच्चों व परिवार की खुशियों के लिए अपना सब कुछ त्याग देती है। उन्होंने कहा कि आज मां के इसी त्याग, नि:स्वार्थ प्रेम ओर समर्पण को सलाम करने का दिन है। इस मौके पर चारू मैड़म में ने अपने संबोधन में मां की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में को-आडिऱ्नेटर नीलम, रविन्द्र, श्वेता, प्रीति नारंग, नरेन्द्र व रिया का विशेष सहयोग रहा।