
करनाल विजय काम्बोज।। करनाल में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में जिला प्रशासन आयुष विभाग तथा पतंजलि योग समिति करनाल की ओर से घंटाघर चौक पर भव्य योग कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग 500 से अधिक योग साधकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल जी द्वारा योग साधकों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी से अपने जीवन में योग को नित्य अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने पतंजलि योग समिति तथा आयुष विभाग के योग सहायकों का उत्साह भी बढ़ाया सोम अरोड़ा जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा अशोक महेंद्रु ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया, महिला पतंजलि योग समिति की ओर से श्रीमती सोनम अरोड़ा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को योग दर्शन सूत्र पुस्तक भेंट की गई सर्वप्रथम योग सत्र का शुभारंभ आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग करनाल के नोडल अधिकारी डॉ अमित पुंज द्वारा प्रार्थना करवाकर किया गया ।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा द्वारा योगिक जोगिंग का अभ्यास करवाया गया तथा डॉक्टर दीपिका द्वारा सूक्ष्म व्यायाम करवाए गए इसके अलावा श्रीमती सुनीता नरवाल, सुशीला गोयल, धर्मपाल आर्य, राम दयाल, केहर सिंह चोपड़ा, बबीता, श्री अशोक महेंद्रु, श्री दिनेश शर्मा, केहर सिंह चोपड़ा, अश्विनी मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे कंका पब्लिक स्कूल से योगासन खेल नर्सरी के बच्चों ने श्री जसप्रीत तथा योग कोच श्री नवीन के मार्गदर्शन में मनमोहक संगीतमय योग प्रस्तुति दी जिसका दर्शकों ने अत्यधिक आनंद लिया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया ढ्ढ इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग साधक प्रत्येक ब्लॉक से आए थे जिसमें नीलोखेड़ी, घरौंडा, इंद्री, असंध, निसिंग, तरावड़ी, कुंजपुरा, मूनक तथा करनाल की विभिन्न योग कक्षाओं के साधकों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
