प्रदेश में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है:-मीना रतन

0
41

इन्द्री(विजय काम्बोज) महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला में पोषण पखवाडा मनाया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक दिन अलग-2 गतिविधियों के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की खंड बाल विकास अधिकारी मीना रतन ने बताया कि इसका उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से जागरूकता का प्रसार करना और पौष्टिक खानपान की आदतों को बढ़ावा देना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर पारूल ने खंड के गांव राजेपुर की आंगनवाडी में पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को बताया कि इससे प्रदेश में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है।  उन्होनें  बताया कि यह पोषण पखवाड़ा रैली विभिन खंडों कि गांवों मे जाकर लोगो को जागरूक करेंगी। इसके अतिरिक्त गतिविधियों में पोषाहार रैली, प्रभात फेरी, स्कूलों में पोषाहार विषय पर सत्र का आयोजन, बाल विकास निगरानी, आशा व आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नवजात शिशुओं के घर जाकर पोषण के लिये जागरूक करना तथा ग्रामीण का स्वेच्छा से पोषण पखवाड़ा में शामिल होना  है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं प्रसव पूर्व तीन जांच अवश्य करवाए और डिलीवरी अस्पताल में ही करवाएं।
सुपरवाईजर पारूल ने बताया कि समय पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। छ: माह तक के छोटे बच्चे को केवल स्तनपान करवाएं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वïान किया कि यदि हमें भविष्य में स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार को स्वस्थ रखना और बीमारियों से बचाना है तो हमें अपने खान-पान में ज्वार, बाजरा, मंडवा, चलाई, चेना, रागी, कंगनी आदि मोटे अनाज को शामिल करना होगा। उन्होंने किसानों को बताया कि मोटे अनाज के आहार करने से हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और मोटे अनाज के आहार के इस्तेमाल से कुपोषण के खिलाफ कारगर हथियार तो डायबिटीज और हाइपरटेंशन सरीखी बीमारियों से भी निजात मिलती है।