9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला स्तर पर नई अनाज मण्डी, करनाल में और ब्लॉक स्तर पर करनाल के सभी ब्लॉक में मनाया जाएगा

0
34
करनाल  विजय काम्बोज ||   9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला स्तर पर नई अनाज मण्डी, करनाल में और ब्लॉक स्तर पर करनाल के सभी ब्लॉक में मनाया जाएगा। योग दिवस के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त अनीश यादव द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर सम्बन्धित उप-मण्डल अधिकारी (ना0) नोडल अधिकारी रहेंगे।
यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से   21 जून  को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। इसके लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है जो प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार योग दिवस के आयोजन हेतु कार्य करेंगे। उन्होने बताया कि योग दिवस का आयोजन विश्व स्तर पर किया जाता है कि यह भारत के लिए गौरव की बात है, क्योंकि योग भारत के ऋषि-मुनियों की देन है। जिसे आज सम्पूर्ण विश्व द्वारा स्वीकार किया गया है।
उन्होंने बताया कि योग दिवस के आयोजन के लिए  29 मई  से 31 मई   तक जिले के सभी स्कूलों के पी.टी.आई. और डी.पी.आई. को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण आयुष विभाग द्वारा सफलतापूर्वक दिया जा चुका है। अब ये पी.टी.आई. और डीपीआई आयुष विभाग के योग सहायकों के साथ जिले के सभी स्कूलों में 5 जून   से 7 जून  तक योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। 9 जून  से 11 जून  तक जिला तथा ब्लॉक स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों,  सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, सरपंच, पंच, अन्य निर्वाचित सदस्य, एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जनसाधारण को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ, योग सहायकों, योग समितियों के शिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा 14 जून  से 16 जून  तक जिला स्तर पर मन्त्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी नेहरू युवा केन्द्र स्टाफ, एन.सी.सी. कैडेट, स्काऊट कैडेट एवं इच्छुक जनसाधारण को आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एवं योग सहायकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर पर यह प्रशिक्षण फव्वारा पार्क, सेक्टर-12, करनाल के योग शेड में दिया जाएगा।
        उन्होंने बताया कि 19 जून  को प्रात: 07:00 बजे से 08:00 बजे तक करनाल जिले में मुख्य कार्यक्रम के लिए पायलट रिहर्सल होगी और जिला स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा प्रात: 06:00 बजे योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा जो गीता द्वार करनाल से शुरू होकर कर्ण स्टेडियम, करनाल तक जाएगी। इस योग मैराथन में स्कूल, कॉलेज, गुरूकुल, विश्वविद्यालय, जनसाधारण आदि सभी भाग लेगें। 21 जून  को प्रात: 07:00 बजे से 08:00 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। जिसमें उपायुक्त एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यक्रम के संयोजक होगें और सभी योग संस्थाएँ सह-संयोजक होगीं। ब्लॉक स्तर पर उपमंडल अधिकारी (ना0) कार्यक्रम के मुख्य संयोजक होगे और सभी योग संस्थाएँ सहसंयोजक होगीं। 21 जून  को ही कार्यक्रम के उपरान्त प्रात: 10:00 बजे से प्रातः: 11:00 बजे तक पंचायत भवन, करनाल में जिला स्तर पर एक सेमिनार व वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।