
सफीदों, (NIRMAL SANDHU) मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरियाणा के प्रदेश संयोजक अकबर खान राणा ने हरियाणा हज कमेटी के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि सभी हज यात्रियों का चयन हो चुका है। हज वर्ष 2023 के लिए चयनित समस्त आवेदक हज यात्रा के लिए प्रथम किस्त 81800 रूपए प्रति हाजी 7 अप्रैल 2023 तक जमा करवा दें। यह राशि ऑनलाइन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक में जमा करवाई जा सकती है।
SEE MORE:
जमा राशि की पे स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म और पासपोर्ट 10 अप्रैल तक राज्य हज कमेटी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। उन्होंने हाजियों से कहा कि वे अपना मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट राजकीय स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निरीक्षण उपरांत जमा करवाएं। पे स्लिप एवं मेडिकल सर्टिफिकेट का प्रारूप भारत की हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हाजियों की मदद के लिए खादिम-उल-हुज्जाज हेतु ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक लोग निर्धारित तिथि तक अपने विभाग के माध्यम से राज्य हज कमेटी के कार्यालय में आवेदन जमा करवाएं।
SEE MORE:
