

लाडवा (नरेश गर्ग), लाडवा में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश व प्रदेश दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है ।
कुरुक्षेत्र के सांसद ने सिंह सैनी रविवार को मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन मेघराज के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रविवार को देश के प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का विडियों कॉनफ्रंसिंग के माध्यम से कायाकल्प करने की रेलवे स्टेशनों को जो सौगात दी गई है उससे पूरे देश के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों में से हरियाणा के 15 स्टेशनों का भी पूर्नविकास प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोग अधिकतर रेलवे से सफर करते हैं, अब मध्यम वर्ग के लोगों को भी देशभर के रेलवे स्टेशनों पर वह सब सुख सुविधाए प्राप्त होगी, जिनकी उनकों जरुरत होती है। वहीं उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई भी ऐसा मुद्दा नहीं है जिसके दम पर वह आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अपने पक्ष में वोट मांग सके। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश तरक्की की ओर अग्रसर है। वहीं उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को लाडवा हलके के गांव उमरी, गुढ़ा व रामचरश माजरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लाडवा हलके की जनता से जनसंवाद करेंगे और लोगों की समस्याओं को जानेंगे। इस प्रकार के कार्यक्रम से लाडवा हल्के की जनता को लाभ मिलेगा। मौके पर मेघराज सैनी, सन्नी कालड़ा, देवराज आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।
