नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा करनाल जिला में यूथ ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन

0
54
करनाल 25 फरवरी, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा करनाल जिला में यूथ ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया। पिछले महीने की NCORD मीटिंग में युवाओं में बढ़ते नशे व मानसिक रोग की रोकथाम की नई कार्य योजना

लाने की बात की गई।
जिला नागरिक अस्पताल करनाल के मनोरोग विभाग के इंचार्ज डॉ. मनन गुप्ता ने करनाल के सभी 12 कॉलेजों से आये मास्टर वॉलंटियर्स की पहचान कर उनकी ट्रेनिंग की। उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग में प्रत्येक कॉलेज से 10 वॉलंटियर्स को चिन्हित किया गया जो अपने कॉलेज में मेंटल हेल्थ व ड्रग एडिक्शन कॉर्डिनेटर का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी स्टूडेंट किसी भी कॉलेज में किसी नशे की लत से जूझ रहा है वह इन कूर्डिनेटर्स के पास जाकर मदद माँग सकता है। इन वॉलंटियर्स को बेसिक काउंसलिंग की तकनीक के बारे में जागरूक किया तथा हेल्दी कोपिंग स्ट्रेटेजीज के बारे में बताया गया जिसमें एक्सरसाइज योगा, पोष्टिक आहार, रेजोल्यूशन ऑफ फैमिली कॉन्फिलक्ट, टॉक इट आउट, मिंडफुलनेस मैडिटेशन शामिल रहा। कैंप में लोकल नशा मुक्ति केंद्र के बारे में जागरूक किया तथा हेल्पलाइन नंबर्स डिस्ट्रीब्यूट किए गए जिसमे नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का नंबर 9050891508 व नेशनल टेली मानस नंबर 14416 के बारे में बताया गया।
Like

 

Comment
Share