
बाबैन, 9 जुलाई (रवि कुमार): बाबैन के गांव बीड़ सुजरा में रविवार को सरपंच प्रतिनिधि सुमित सैनी व समस्त ग्रामीणों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत कर रक्तदाताओं को बैच लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्त देने से कभी भी किसी व्यक्ति के शरीर से रक्त की मात्रा कम नहीं होती है और बल्कि अधिक रक्त बनता है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्त दान करने से जरूरत पडऩे पर तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जहां कहीं भी रक्तदान शिविर लगे उसमें बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और जितना हो सके अपना रक्तदान करके दूसरों की जान बचाने चाहिए। शिविर में कुरुक्षेत्र की पार्थ ब्लड सेंटर द्वारा रक्त कियाा गया। मौके पर रदयाल सैनी, दीप चंद, पवन कुमार, अरूण कुमार, डा. स्वेता, विनोद कुमार, चंद्रमल, नरेश, प्रिंस कुमार, सतपाल, त्रिलोचन, संजीव, प्रदीप कुमार, प्रिया रानी, चेतन शर्मा, मोनिका आदि मौजूद थे।
