शहजादपुर में सडक़ के किनारे झाडिय़ों से मिले 4 जिंदा हैंड ग्रेनेड

0
38
बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच सील कर रखवाया सुरक्षित, जांच में जुटी पुलिस
नारायणगढ़ रेखा  वर्मा||
शहजादपुर-अंबाला शहर  मार्ग पर सोंतली मोड़ के सामने कुछ दूरी पर सडक़ के साथ लगती जमीन में उगी झाडिय़ों में प्लास्टिक के पाइप के टुकड़े में बंद 4 हैंड ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में दहशत का फैल गई। हालांकि बम निरोधक दस्ते ने चारों हैंड ग्रेनेडों को सतर्कता से सील कर एक बड़े गड्ढे में सुरक्षित रखवा दिया है, क्षेत्र में अभी भी चर्चा बनी हुई है कि कहीं यह हैंड ग्रेनेड क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजनाबद्व तरीके से तो यहां नही छुपाए गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी नारायणगढ़ आदर्शदीप सिंह, थाना प्रभारी विक्रांत, एएसआई रोहताश, बम निरोधक दस्ते व सीन अॅाफ क्राइम की टीम ने जांच शुरू की।
             शहजादपुर पुलिस को गस्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि शहजादपुर अम्बाला मार्ग पर सोंतली मोड़ के नजदीक एक राइस मिल के साथ लगती जमीन में झाडिय़ों में एक प्लास्टिक का पाइप पड़ा हुआ है जोकि दोनों तरफ से प्लास्टिक की कैप से बंद है, सूचना देने वाले व्यक्ति ने आशंका जताई थी कि कहीं यह कोई संदिग्ध वस्तु तो नही। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विक्रांत ने जब बताई गई जगह पर जाकर देखा तो वहां पर झाडिय़ों में बताए अनुसार एक प्लास्टिक का पाइप पड़ा दिखाई दिया जोकि दोनों तरफ से बंद था। पुलिस ने मौके को देखते हुए अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया,जिसके बाद  पुलिस ने बम निरोधक दस्ते व सीन ऑफ क्राइम की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही मधुबन से आये बम निरोधक दस्ते ने बड़ी सतर्कता से जांच की और जांच में पाया कि पाइप में विस्फोटक सामग्री है। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने कार्यवाई करते हुए उक्त प्लास्टिक के पाइप को पहले ब्लास्ट किया ताकि उसमें रखी विस्फोटक सामग्री को कोई नुकसान न हो। पाइप को ब्लास्ट करने के बाद जब जांच की गई तो उसमें से चार हैंड ग्रेनेड मिले जोकि जिंदा बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी जांच की।
            बताया जा रहा है कि जहां पर उक्त हैंड ग्रेनेड मिले हैं वह जगह मुख्य सडक़ से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। बम निरोधक दस्ते ने चारों हैंड ग्रेनेड आगामी जांच के लिए एक बड़ा गड्ढा खुदवाकर उसमें हिफाजत से रखवा दिए हैं।
           थाना प्रभारी विक्रांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि यहां पर एक प्लास्टिक का पाइप पड़ा हुआ है जोकि दोनों तरफ से बंद है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो जांच में उक्त पाइप संदिग्ध लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि तुरन्त उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया,जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि चारों बमों को एक गड्ढे में रखवा दिया गया है वहां सुरक्षा के लिए टीम लगा दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह बम देशी हैं या फिर विदेशी हैं।