जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में जिला स्तरीय टेबल (पहाड़ा)प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
59

इन्द्री, 24 फरवरी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में जिला स्तरीय टेबल (पहाड़ा)प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में खंड इन्द्री के गांव जोहड माजरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोहड माजरा के छात्रों ने अपना परचम लहराया।

किसानों के लिए योजनाएं और आधारभूत ढांचा करेंगे तैयार, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने फार्म पर पहुंच कर दी बधाई

राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक डॉ. सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय टेबल (पहाड़ा)प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोहड माजरा के दूसरी कक्षा के छात्र गर्व व पांचवी कक्षा की छात्रा वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय में खुशी का माहौल हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय टेबल (पहाड़ा)प्रतियोगिता में विजेता बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें। इससे पूर्व ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय से प्रथम कक्षा की यशिका, पल्लवी, सहजप्रीत सिंह, दूसरी कक्षा के गर्व,लक्ष, सरताज, तीसरी कक्षा के हरमन, मंयक, मानसी, चौथी कक्षा की निहारिका, गौरव, भावना, जसप्रीत व पांचवी कक्षा की वंशिका, हरप्रीत, नवदीप, कशिश, चिराग, लवन्या आदि ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कर ब्लाक इन्द्री के साथ-साथ पूरे जिला में किसी एक स्कूल के सर्वाधिक विजेता बच्चे हैं।

आचार्य संदीपन शास्त्री व आचार्य प्रदीप शास्त्री ने आर्य समाज के प्रधान धर्मराज गांधी के साथ राजकीय माडल संस्कृति  प्राथमिक स्कूल नन्हेडा का औचक निरीक्षण किया ।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोहड माजरा के मुख्याध्यापक डॉ. सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और अव्वल स्थान प्राप्त करते हैं। इससे पहले हुई बुनियादी परीक्षा में विद्यालय के 9 छात्रों ने लेवल प्रथम परीक्षा पास कर लेवल-2 की परीक्षा दी है। इस कारण विद्यालय को अपने छात्र-छात्राओं से काफी उम्मीदें बनी रहती हैं। जिला स्तरीय टेबल (पहाड़ा)प्रतियोगिता में विजेता छात्रों का ग्राम पंचायत जोहड माजरा के सरपंच दीपक पाल, नम्बरदार बीरबल, ब्लाक समिति सदस्य सतपाल आदि ने अभिवादन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य अध्यापक धर्मेन्द्र चोपडा, बाबू राम, अनिल कुमार, मनीष कुमार, रोहित जोशी, रामाबाला, सुमन बाला, सुलोचना देवी,सरोज बाला, प्रवीन कुमार, संजय कुमार व परमजीत आदि उपस्थित रहें।