जल ही जीवन है मिशन के तहत पेयजल पाईप लाईन पर खर्च होंगे 36 करोड़ : विधायक रामकरण काला

0
35

20 लाख की लागत से लगाया टयूबवैल जनता को समर्पित
शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): गांव अजराना खुर्द में 20 लाख 14 हजार की लागत से लगाया गया नया टयूबवैल जनता को समर्पित किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक रामकरण काला ने फीता काटकर व बटन दबाकर किया। विधायक रामकरण काला ने कहा कि गांव अजराना खुर्द में करीब 80 लाख की लागत से विकास कार्य हुए हैं और चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनमें अजरानां कलां से अजराना खुर्द और अजराना खुर्द से गोगपुर तक की सड़केंं भी शामिल हैं। विधायक रामकरण काला ने कहा कि जल ही जीवन मिशन के तहत हर घर को जल देने की योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में नयी पेयजल पाईप लाईन और पुरानी लाईन को बदलने पर करीब 36 करोड़ की राशि खर्च आएगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अब तक 35 से अधिक टयूबवैल नये लग चुके हैं और किसी भी गांव में पेयजल की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। वहीं गांव के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने गांववासियों की ओर से गांव की फिरनी के निर्र्माण की मांग विधायक रामकरण काला के समक्ष रखी। जिस पर विधायक रामकरण काला ने कहा कि मार्किटिंग बोर्ड की सभी सड़कों व गांव के साथ लगती सड़कों को जिला परिषद् में शामिल किया गया है और अब जल्द ही जिला परिषद् की ओर से इस गांव की फिरनी का निर्माण करवाया जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने कहा कि 2500 की आबादी वाले गांव अजराना खुर्द के लोग पिछले एक साल से पानी की किल्लत से जूंझ रहे थे क्योंकि उनके गांव में एक ही टयूबवैल था। जिसके चलते पानी के नये टयूबवैल की मांग विधायक रामकरण काला से की थी। उन्होंने कहा कि नया टयूबवैल लगने से उनके गांव की यह समस्या दूर हो गई है। इससे पहले गांव में पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि व गांववासियों की ओर से विधायक रामकरण काला का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया। इस मौके पर सरपंच सुनीता देवी, प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, बंटी राणा, जेई दर्शन लाल, बलबीर अजराना, संदीप कुमार, लीला राम, प्रेम चंद, पुन्नू राम, कमल, बलबीर, सुरेश, रवि कुमार व सतबीर मौजूद थे।