
शाहाबाद – हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल युवा ईकाई के प्रधान उमेश गर्ग ने बताया की हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल का व्यापारी सम्मेलन 26 मार्च को रानियां स्थित दीप पैलेस मे होगा। जिस मे मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन कान्फेड हरियाण बजरंग गर्ग होंगे अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल जिला सिरसा अध्यक्ष हीरालाल शर्मा करेंगे। उमेश गर्ग ने बताया इस सम्मेलन में व्यापारियों को आ रही समस्याओ पर विचार विमर्श किया जाएग। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाण प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन कन्फेड हरियाण बजरंग गर्ग ने हमेश व्यापारीयो की हक की लड़ाई लडी व हर सरकार में व्यापारीयो को आबाज बुलद की है। आज पूरे प्रदेश का व्यापारी बजरंग गर्ग के नेतृत्व मे एक जुट है। इस सम्मेलन को बजरंग गर्ग और अन्य व्यापारी प्रतिनिधि संबोधित करेंगे।
शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की कुर्बानियों को किया याद
